निरीक्षण के दौरान दिखा गंभीर मरीज तो खुद ही एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद ही मरीज को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के अस्पताल में पहुंच गए.डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद ही मरीज को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के अस्पताल में पहुंच गए.

 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद ही मरीज को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के अस्पताल में पहुंच गए. वह भाउराव देवरस अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. वहां अज्ञात अवस्था में मिला ब्रेन स्ट्रोक का मरीज मिला. उसके साथ कोई नहीं था तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंच गए.

बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक बार फिर एक मरीज के लिए देवदूत बनकर सामने आ गए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद ही मरीज को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के अस्पताल में पहुंच गए. वह भाउराव देवरस अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. वहां अज्ञात अवस्था में मिला ब्रेन स्ट्रोक का मरीज मिला. उसके साथ कोई नहीं था तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मरीज को एंबुलेंस मे स्वास्थ्य टीम के साथ बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और वहां इमरजेंसी वार्ड में मरीज को भर्ती कराते हुए उपचार शुरू करा दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस कदम की जमकर प्रशंसा हो रही है.

खुद ही कराया भर्ती

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. वह अक्सर अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम को ठीक करने की कोशिश में हैं. इसी के चलते भाउराव देवरस अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान जब उन्हें ब्रेन स्टोक का अज्ञात मरीज गंभीर हालत में मिला तो वह उस मरीज को खुद ही लेकर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए निकल पड़े. यहां मरीज को भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू करा दिया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

True Vitality Male Enhancement Gummies daily practice with the help of these Gummies!

JuraLeaf CBD Gummies Que Only CBD Better Than Other CBD Gummies Things?

Super CBD Gummies Male Enhancment - What Are these Chewy candies?